May 3, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी  

लुधियाना , 16 अप्रैल (सत पाल  सोनी ) :कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हुई अफवाहों, भ्रांतियों को दूर करने और वैकसीनेशन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने मैडीकल विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक नई मुहिम छेड़ी है। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने डीएमसी के स्पेशियालिस्ट डाक्टर बिश्वमोहन और फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर हरमिंदर सिंह पन्नू व कोविड नोडल अफसर डॉ. किरण गिल आहलूवालिया का एक विशेष इंटरव्यू किया, जोकि जिला प्रशासन लुधियाना के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है।

डाक्टरों के पैनल ने बताया कि कोविड वैकसीन बीमारी की गंभीरता को कम करती है, साथ ही वैकसीन के बाद इंफेक्शन होने पर संबंधित व्यक्ति के अस्पताल में दाखिल होने की संभावनाएं भी काफी घट जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये वैकसीन हर्ड इम्युनिटी बनाने में मददगार साबित होगी जिससे इस महामारी पर लगाम लगेगी।कार में लगी सीट बैल्ट का उदाहरण देते हुए विशेषज्ञों ने समझाया कि जिस तरह ये सीट बैल्ट हादसे के समय बैल्ट लगाकर बैठे व्यक्ति को बचाती है, ठीक उसी तरह वैकसीन भी इंफेक्शन होने पर मरीज को अस्पताल में दाखिल होने की नौबत से बचाती है और इसे सिर्फ मामूली लक्ष्ण दिखते हैं।उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ इसलिए वैक्सीनेशन के दूरी बना रहे हैं क्योंकि ये अफवाह फैल गई है कि वैक्सीनेशन के बाद करीब एक महीने तक शराब का सेवन नहीं कर सकते, जोकि एक कोरा झूठ है।एक शहरवासी के सवाल, कि क्या हृदय रोगी या फिर किडनी का मरीज वैक्सीन लगवा सकता है, के जवाब में विशेषज्ञ डाक्टर बिशवमोहन ने कहा कि वे लोग बिना किसी झिझक के वैकसीन लगवा सकते हैं और उन्हें रक्त पतला करने वाली दवा को रोकने की भी जरूरत नहीं है।

डॉक्टर हरमिंदर सिंह पन्नू ने कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की कारगुजारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों वैक्सीन नए म्युटेंट के खिलाफ असरदार हैं और लाभपात्री का वायरस संक्रमण से बचाव करती हैं।उन्होंने निजी और सरकारी अस्पतालों में लग रही वैकसीन में फर्क को लेकर प्रचारित झूठ से पर्दा उठाते हुए कहा कि दोनों जगह एक ही तरह की वैकसीन लग रही हैं और प्राईवेट अस्पतालों में भी निजी अस्पताल वाले ही वैकसीन सप्लाई कर रहे हैं।कोविड कब खत्म होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि लोग कैसे इसका सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करते रहेंगे, तब तक खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग करने और हाथ बार-बार धोते रहने या फिर सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की ताकि वायरस के फैलाव पर नकेल लगाई जा सके।

 

 

66720cookie-checkवैक्सीन को लेकर अफवाहों के खिलाफ जंग, डिप्टी कमिश्नर ने वैकसीन को लेकर प्रचलित भ्रांतियों को दूर करने के लिए विशेषज्ञों का लिया इंटरव्यू
error: Content is protected !!