![]()

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :सत्य भारती स्कूल रकबा की तरफ से पटाखों से रहित दिवाली मनाने के लिए रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक सत्य भारती स्कूल रकबा में विद्यार्थियों और टीचर सहबान और मैनेजमेंट के मेंबरों की तरफ से इस दिवाली को पोलूशन फ्री दिवाली मनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने हाथ में बैनर और पंपलेट पकड़कर रकबा के आसपास के इलाकों और गली मोहल्लों से एक रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया कि किस तरह से हम अपने वातावरण को प्रदूषित करके इस में जहर घोल खराब कर रहे हैं इससे बच्चों , नौजवानों व बुजुर्गों को लगने वाली बीमारियों से बचाव करने के लिए पटाखों का विरोध करना अनिवार्य है उन्होंने दूसरे स्कूलों में भी बच्चों को इस तरह की रैलियां निकाल कर अपने गांव शहरों में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया वही गांव रखवा के लोगों ने इस कार्य के लिए स्कूल के समूह स्टाफ की प्रशंसा भी की और उनका इस मकसद में साथ देने का वादा भी किया इस मौके पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने वातावरण को साफ व स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया इस मौके में मैडम गुरदीप कौर स्कूल मुखी और उनके बाकी स्टाफ मेंबर भी मौजूद थे
Attachments area
66100cookie-checkपोलूशन फ्री दिवाली मनाने के लिए रैली का आयोजन