रेड लाइट जंप व नियमों का पालन ना करने वालो को ट्रैफिक पुलिस घर बैठे भेजेगी ई-चालान*

Loading

लुधियाना, (ब्यूरो): ईचालान का शुभारंभ आज पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल दुआरा किया गया। इस मौके पर  अखिल चौधरी डीसीपी, अश्वनी कपूर डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर, सुखपाल सिंह बराड़ डीसीपी ट्रैफिक एसीपी गुरुदेव सिंह अन्य पुलिस अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे। चालान की सर्विस ढोलेवाल चौंक, श्री दुर्गा माता मंदिर, HDFC चौंक माल रोड, पुरानी कचहरी चौंक, हीरो बेकरी चौंक, मिनी सचिवालय कट पर शुरू होगी और कुछ समय बाद पूरा लुधियाना इस सर्विस से जुड़ जायेगा।

शहर में दिन दिन हो  रही ट्रैफिक समस्या को देखते और लाल बत्ती को जंप करके ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो को अब घर में बैठे ही ट्रैफिक पुलिस लुधियाना चलान भेजेगी। आम तौर पर देखा जाता है कुछ लोग आफिस या कहीं और जल्दी जाने के चक्कर में लाइट जंप करा करते है और इस जल्दबाजी में खुद भी दुर्घटना का शिकार होते है और दूसरो को भी इसकी चपेट में लेते है और एक्सीडेंट करते हैं। इस बढ़ती समस्या को देखते ट्रैफिक पुलिस लुधियाना ने चलान की सुविधा का शुरुआत की हौ और ट्रैफिक पुलिस नियमों की उल्लंघना करने वालो के ख़िलाफ़ सख़्त कारवाई करेगी।

 

 

 

 

 

48730cookie-checkरेड लाइट जंप व नियमों का पालन ना करने वालो को ट्रैफिक पुलिस घर बैठे भेजेगी ई-चालान*
error: Content is protected !!