दीवान का गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब के प्रधान द्वारा सम्मान

Loading

लुधियाना, 13 नवम्बर, (ब्यूरो):   श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान को श्री दुःख निवारण गुरुद्वारा साहिब के प्रधान प्रितपाल सिंह पाली द्वारा विशेषतौर पर सम्मानित किया गया।
जहां दीवान ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से माथा टेकने आने वाली संगतों के लिए किए गए इंतजामों की प्रशंसा की। वहीं पर, 72 सालों के लंबे इन्तजार के बाद नानक नाम लेवा संगतों को श्री करतारपुर साहिब के मिले दर्शनों के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। दीवान ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पहले जत्थे में श्री करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने का अवसर मिला। उन्होंने संगतों से इस शुभावसर का लाभ लेकर गुरुधामों के दर्शन, दीदार करने की अपील की। 
इस दौरान सम्मानित किए जाने वालों में अमरप्रीत औलख, बलजीत आहूजा व गुरदीप सिंह भी शामिल रहे।
48640cookie-checkदीवान का गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब के प्रधान द्वारा सम्मान
error: Content is protected !!