उधारी के पैसे मांगने गए आरोपी ने अवैध संबंध बनाने की कोशिश की ;महिला के छोर मचाने पर गला  दबाकर की हत्या

Loading

लुधियाना, (ब्यूरो):  मृतक प्रतिमा देवी और उसका पति संजीव कुमार आरोपी के पास ही किराए के क्वार्टरों में रहते थे। जिस कारण आरोपी की दोस्ती मृतक प्रतिमा के पति संजीव कुमार से हो गई और इसलिए वह एक दूसरे के क्वार्टर में आने जाने लगे और इनका आपस में पैसों का लेन-देन भी शुरू हो गया। आरोपी उपेंद्र वर्मा उर्फ लाला ने 1 लाख रुपए मकान लेने के लिए संजीव कुमार को उधार दिए थे, जिसके बाद प्रतिमा देवी और उसका पति संजीव कुमार गुरमेल नगर लुधियाना में अपना मकान लेकर रहने लगे, जहां उक्त आरोपी उपेंद्र वर्मा लगातार आता जाता रहा था। बीते दिन आरोपी उपेंद्र वर्मा उर्फ लाला संजीव कुमार के घर गया, जहां मृतक महिला प्रतिमा देवी भी मौजूद थी। संजीव कुमार अपने काम पर चला गया और आरोपी उसके घर में रहा उसके बाद  आरोपी ने महिला से कहा कि उसके उधार दिए पैसे उसे आज ही चाहिए अगर वह पैसे नहीं दे सकते तो उसने महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब महिला ने इसका विरोध किया और शोर मचाया तो गुस्से में आकर उपेंदर वर्मा उर्फ लाला ने पास पड़ी चुन्नी से उसका गला दबा कर उसका कत्ल कर दिया। उसके बाद उसने कत्ल को आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

सिंगल विंडो में प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डी.सी.पी. क्राइम सिमरतपाल सिंह ढींडसा,एडीसीपी जस्कीरण जीत सिंह तेजा एसीपी संदीप वडेरा थाना प्रभारी डाबा ने बताया कि मृतक प्रतिमा देवी पत्नी संजीव कुमार को पैसों के लेनदेन और शारीरिक शोषण के चलते उपेंद्र वर्मा द्वारा गला घोटकर हत्या कर दी थीं।और बाद में इस को आत्महत्या का रूप दिया गया। शक होने पर पुलिस ने प्रतिमा देवी का सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया था जहां डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा महिला की मौत गला दबाने से हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और आरोपी उपेंद्र वर्मा उर्फ लाला हाल निवासी शिमलापूरी को नामजद किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी उपेंद्र वर्मा को गयासपुरा फाटक के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की गई। थाना डाबा की पुलिस ने आरोपी पर धारा 302 के तहत मुकदमा न 132 दर्ज़ कर आगे जांच शुरू कर दी है

 

 

 

48580cookie-checkउधारी के पैसे मांगने गए आरोपी ने अवैध संबंध बनाने की कोशिश की ;महिला के छोर मचाने पर गला  दबाकर की हत्या
error: Content is protected !!