![]()

पंजाब सरकार ने किया 9 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपये का फंड जारी
नवांशहर/बंगा, (सत पाल सोनी) : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी के प्रयत्नों से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने हलके के लोगों की पुरानी और अहम मांग को मानते हुए बहिराम से महिलपुर और बंगा से औड़ तक जाने वाली सड़कों की विशेष रिपेयर करने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए करीब 9 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपए की राशि जारी की है।इस सम्बन्धी आदेशों की कॉपी हलका इंचार्ज बंगा सतवीर सिंह पल्लीझक्की को सौंपते हुए तिवारी ने खुलासा किया कि बहिराम से महिलपुर तक जाने वाली 10.6 किलोमीटर लंबी सड़क की रिपेयर पर करीब 6 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च आएंगे। जबकि बंगा से औड़ तक वाया साहलों जाने वाली 9.10 किलोमीटर लंबी सड़क पर 3 करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपए खर्च आएगा, जो रकम कुल 9 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपये बनती है। उन्होंने बताया कि इससे हलके के लोगों की पुरानी और एक अहम मांग पूरी होगी और वे जल्द और सुरक्षित सफर तय कर सकेंगे।
इस अवसर पर सतवीर सिंह पल्लीझक्की ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, सांसद मनीष तिवारी और लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला का धन्यवाद प्रकट किया।