![]()

लुधियाना 05 नबम्बर ( सत पाल सोनी) : मानयोग डीजीपी पंजाब पुलिस, पुलिस कमिश्नर लुधियाना के दिशा निर्देशों के अनुसार आज मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कॉलेज में लड़कियों की आत्मरक्षा व शक्ति ऐप के संबंध में एक सेमिनार का आयोजन जिला सांझ पुलिस द्वारा एडीसीपी दीपक पारिकर की अध्यक्षता में करवाया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे एडीसीपी दीपक पारिकर आईपीएस , जिला सांझ केंद्र के इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत राणा ने कॉलेज के विधयार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी आत्मरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए ।उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लाजमी बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप शक्ति ऐप की शुरुआत की है जिसके द्वारा मुख्य रूप से महिलाएं किसी भी मुश्किल समय में इस ऐप का इस्तेमाल कर पुलिस प्रशासन की सहायता ले सकते हैं ,जिससे छेड़छाड़ व अन्य अपराधिक मामलों पर लगाम लगाई जा सकती है के बारे में विस्तृत जानकारी दें।

इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ किरणदीप कौर ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा की इस प्रकार के सेमिनार कुछ–कुछ अंतराल के बाद होते रहने चाहिए ताकि लड़कियों को आत्म रक्षा का हौसला मिल सके। इस अवसर पर लड़कियों को आत्मरक्षा के तरीकों की ट्रेनिंग आत्मरक्षा एक्सपर्ट मीना शर्मा व कोच विक्की द्वारा दी गई। कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड्स क्लब के रमन गोयल ने विधयार्थियों को मोटिवेशनल लेक्चर देकर जीवन के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।इस सेमिनार को सफल बनाने में कॉलेज की मैडम कमलजीत कौर , सीमा अरोड़ा, थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर राजवंत सिंह , जोन 1 पीसीआर के इंचार्ज रंजीत सिंह रंधावा, सबडिवीजन नार्थ के इंचार्ज एएसआई गुरजीत सिंह , सांझ के सदस्य मोहिंदर पाल सिंह पाली मैडम रेनू जैन , सांझ स्टाफ वरिंदर कुमार, अजित कुमार,सतनाम सिंह व हेल्पिंग हैंड्स क्लब के राकेश गुप्ता, एडवोकेट नरेश गाबा, ललिता लाम्बा व सैकड़ों बच्चों ने अपना योगदान दिया।