प्रैस क्राइम एंड करप्शन सोसायटी (रजि ) की तरफ से 15 जरुरतमंद महिलाओं को राशन और  सामान वितरण किया

Loading

 

लुधिआना  (सत पाल सोनी) : प्रैस मूवमेन्ट एन्टी क्राइम एंड करप्शन सोसायटी (रजि ) की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं को 49  वा  राशन वितरण समारोह सोसायटी के मुख्य दफ्तर बांस मंडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल ,अमन जैन ,विमल राय ,लखविंदर सिंह   की अध्य्क्षता में किया गया । मुख्य अथिति समाज सेवक  हरीश कुमार जिंदल  ने 15 जरुरतमंद महिलाओं को राशन और  सामान वितरण किया . इस मोके पर  हरीश कुमार जिंदल  ने प्रधान हेमराज जिंदल  को उनके द्वारा समाज के पिछड़े वर्ग की निःस्वार्थ की जा रही सेवा और योगदान के लिए सम्मानित किया और कहा की आज समाज को ऐसे लोगों  की जरूरत है जो अपना योगदान और समाज की सेवा निस्वार्थ भावना से करते है ।हमें हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए क्यों कि  अच्छे कर्म और बेसहारों की  सेवा से  लोक परलोक सवरते है 

राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल  ने कहा की संस्था द्धारा ऐसे आयोजन की समय के अनुसार जरूरत है ।हमारी संस्था कई वर्षों से गरीब जरूरतमंद और पिछड़े परिवारों को राशन और उनकी जरूरत का सामान देकर मदद कर रहा है , जिस जरूरतमंद को दवाई की जरूरत होती है उसे दिलवाई जाती है और आज हमारी सोसायटी के कार्यों को देखते हुए कई दानी लोग  हमारे साथ जुड़े है क्यों कि गरीब और  जरुरतमंद लोगों की सेवा करने से सभी कष्ट दूर होते है मन को असीम शांति मिलती है  अमन जैन और विमल राय  ने कहा की यदि कोई जरूरतमंद परिवार अपने बेटा या बेटी को पढ़ाना चाहता है और पैसों की वजह से नही पढ़ा पा रहा तो संस्था उस का सारा  खर्च उठाए गई क्यों कि शिक्षित युवा पीढ़ी ही देश की तरक्की और खुशहाली का आधार बनेगी। हम सब को समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए सोसायटी के लखबीर सिंह   ने कहा की भगवान् का प्रिय वही होता है जो जरूरत मंदों के काम आता है ये राशन समारोह हर महीने के पहले इतवार को किया जाता है  ।संस्था दवारा फिलहाल गरीब और होनहार बच्चों की फीस,किताबों आदि का खर्चा दिया जा रहा है और आगे भी ये जारी रहेगा किसी जरूरतमंद को लीगल एडवाइस संस्था के पैनल में एडवोकेट द्वारा फ्री दी जाती है ।हेमराज जिन्दल  ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया इस मोके पर अन्यो के इलावा  अमित गुप्ता ,शरद कुमार,नरेंदर शुक्ला,गुरशरण सिंह पपू ,हरीश कुमार ,विमल राय,सुरजीत सिंह  ,अमन जैन,राजेश लक्की ,मनोज कुमार,अजय अरोड़ा  ,राजकुमार ,मनप्रीत सिंह  ,मंगत राय, आदि उपस्तिथित थे।

                                                                   

48140cookie-checkप्रैस क्राइम एंड करप्शन सोसायटी (रजि ) की तरफ से 15 जरुरतमंद महिलाओं को राशन और  सामान वितरण किया
error: Content is protected !!