![]()

लुधियाना, (सत पाल सोनी): लोक पंजाबी गायिका सिमरन सिम्मी द्वारा गाए व् लेखक सिमरन धुग्गा की ओर से लिखित गीत सरदार जी की वीडियो जल्द ही रिलीज़ होकर पंजाबी गीतों के चाहने वालों की कचहरी में हाजिर होने जा रही है।उपरोक्त जानकारी लोक पंजाबी गायिका सिमरन सिम्मी और लेखक सिमरन धुग्गा ने प्रेसनोट के माध्यम से दी है।सरदार जी गीत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए गायिका सिमरन सिम्मी और लेखक सिमरन धुग्गा ने बताया कि यह गीत समाज को एक नई सेह देता हुआ पंजाबी विरसे के लिए एक बेहतरीन तोहफ़ा साबित होगा।सिम्मी ने कहा कि उम्मीद है कि यह गीत जहां हर एक वर्ग की पसंद बनेगा वहीं हर घर की रौनक बनकर सामने आएगा।उन्होंने इस गीत की वीडियोग्राफी सम्पन्न करवाने को लेकर समूह टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर सादक सलीम द्वारा म्यूजिक दिए गीत को दर्शक जोरदार तरीके से स्वागत करेंगे।
480400cookie-checkसूफ़ी पंजाबी गायिका सिमरन सिम्मी के गीत सरदार जी की वीडियो जल्द होगी रिलीज़