सेवक लंगर प्रबंधक कमेटी की तरफ़ से लंगर सामग्री का ट्रक ज्वाला जी रवाना

Loading

 लुधियाना 1 अगसत  ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : सेवक लंगर प्रबंधक कमेटी लुधियाना की तरफ़ से मां ज्वाला मुखी धाम के लंगर हाल में हर साल श्रावण मास में लगने वाले वार्षिक भंडारे के लिए लंगर सामग्री का ट्रक रवाना किया। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे .एम.पी.सी के प्रधान श्री अमित थापर सचिव अमरजीत सिंह जी ने लंगर सामग्री ट्रक की रवानगी की।  तथा सेवक लंगर प्रबंधक कमेटी ज्वाला जी के चेयरमैन रिंकू कुमार तथा प्रधान हरिअंत जैन ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 51वा लंगर सामग्री का ट्रक श्रद्धालुओं के लिए मां ज्वाला मुखी धाम भेजा गया है।और मां ज्वाला मुखी से प्ररथना की गई कि सभी देशवासियों की मनोकामना पूर्ण करे। इस अवसर पर   बाल कृष्ण शर्मा, नरिंदर कुमार, विपन जैन, माया रानी, करण शर्मा, लवी वर्मा,सीता देवी,परमजीत शर्मा,पम्मा, पारस,अरुण जेटली और सभी सेवक लंगर प्रबंधक कमेटी के मेंबर्स मौजूद थे।

44420cookie-checkसेवक लंगर प्रबंधक कमेटी की तरफ़ से लंगर सामग्री का ट्रक ज्वाला जी रवाना
error: Content is protected !!