![]()

लुधियाना,10 जुलाई, (सत पाल सोनी ): 10 जुलाई 2019 को आर. ऐस. माडल .स्कूल के ईको क्लब द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य पृथ्वी पर घटते जल स्तर व पर्यावरण रक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागृत करना है । इस कार्यक्रम में शिक्षा सलाहकार व वरिष्ठ उपप्रधान श्री एम.एल.कालड़ा जी, स्कूल प्रधानाचार्या आशा पाहुजा जी ईको क्लब की अध्यक्षा मीनाक्षी सेठ ने विद्यार्थियों व क्लब के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल के प्रांगण तथा बोटेनिकल गार्डन में 40 पौधे लगाए ।

इस अवसर पर शिक्षा निदेशक श्री एम.एल. कालड़ा जी ने विद्यार्थियों को हर वर्ष जन्म दिवस व विशेष अवसर पर वृक्षारोपण करके मनाने व पौधो की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया । इसके लिए उन्हें ही विभिन्न तरह के पौधे भेंट किए गए । स्कूल के शिक्षा निर्देशक एम.एल कालड़ा जी व प्रधानाचार्य आशा पहुजा जी ने पौधेरोपण कर विद्यार्थियों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया । उसी प्रेरणा से विद्याथियों ने 30 पौधे घरों तथा पास के पार्क में लगाकर इस कार्यक्रम का उद्देश्य सार्थक किया ।