![]()

सरकार की तरफ से पंजाबियों को इंडस्ट्री के लिये हर सम्भव मदद की पेशकश – कोटली
लुधियाना, 2 जून (सत पाल सोनी ): आज लुधिआना के ग्रैंड मारिआन होटल में वेलनिस के जय सरसों आयल को पंजाब में पहली बार तीन लीटर की फ़ूड ग्रेड पेट बॉटल में लांच किया। । इस मौके पर विधायक गुरकीरत कोटली, विधायक लखबीर लक्खा,कम्पनी के डायरेक्टर्स आशीष जिंदल, गुंजन कांसल, विक्रम खन्ना, बी पी सिंह, इंदर दीप सिंह, अमरजीत सिंह, साहिब सिंह द्वारा लांच किया गया ।तेल के इस्तेमाल के संदर्भ में विधायक गुरकीरत कोटली, विधायक लखबीर लक्खा ने कहा कि पंजाबी भोजन की बात की जाये तो यह जग विदित है कि अधिकतर पंजाबी भोजन तला हुआ ही पसंद करते है ,ऐसे में अतिरिक्त तेल की खपत के बारे में चिंताएं वाजिब हैं जो शरीर में हृदय संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। उच्च कोलेस्ट्रॉल, धमनियों में कोलेस्ट्राल जमना आम बात है, जिससे स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है। फिर भी, तेल की गुणवत्ता का हृदय -स्वास्थ्य पर प्रभाव हो सकता है ।
बी पी सिंह डायरेक्टर वेलनिस ने कहा, दिल खोल के खाना पीना पंजाबियों की सदा से शान रहा है, लेकिन स्वास्थ्य ही समृद्धि है इसीलिए हम एक सुरक्षित और हानिरहित खाद्य तेल की खपत सुनिश्चित करने के लिए उत्तर भारत में में वेलनिस की सम्पूर्ण रेंज लेकर आपकी सेवा में प्रस्तुत है सरसों के तेल का प्रयोग खाने को पकाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह दिल की बीमारी के खतरे को भी कम करता है। लेटेस्ट रिसर्च के मुताबिक सरसों का तेल दिल की बीमारी होने के खतरे को काफी हद तक कम करता है। साथ ही आवश्यक फैटी एसिड के अनुपात को संतुलित करता है।डिस्ट्रीब्यूटरो को इनामी स्कीम में पहला इनाम बेंगकाक ट्रिप पांच लोगों को, दूसरा इनाम पांच ओ टी जी, तीसरा 110 डीप फ्राईर, चौथा 110 को 5लीटर कैनोला तेल,पाँचवा 110 को 5 लीटर सरसों तेल व आधा लीटर तेल के कूपन ड्रा में दिए गए।इस अवसर पर विधायक गुरकीरत कोटली, विधायक लखबीर लक्खा, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, सीनियर नेता के. के. बावा व अन्य व अन्य माजूद थे।