जस्टिस जोरा सिंह आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए- जोरा सिंह

Loading

जालंधर 8 मई  (चढ़त पंजाब दीं ) : आम आदमी पार्टी के जालंधर से लोकसभा प्रत्याशी जस्टिस जोरा सिंह (सेवानिवृत) ने बुधवार को पंजाब सरकार से मांग की कि बरगाड़ी बेअदवी कांड पर जोरा सिंह आयोग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।जस्टिस जोरा सिंह ने आज फिल्लौर के अप्परा गांव में चुनाव प्रचार दौरान कहा कि कहा कि बरगाड़ी और नकोदर में घटित श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदवी के मामले बहुत गंभीर हैं। उन्होने कहा कि तो पंजाब की कांग्रेस सरकार और न पूर्व अकाली दल भाजपा सरकार इन मामलों के दोषियों को सजा देने के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होने कहा कि जोरा सिंह आयोग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को अकाली दल की सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तथा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी प्रकार कांग्रेस सरकार भी इस मामले की जांच को आगे बझ़ाने में रूची नहीं दिखा रही। उन्होने आरोप लगाया कि साल 1986 में नकोदर बेअदवी कांड में चार सिख नोजवानों की हत्या कर दी गई थी लेकिन इस संबंध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन्हे पार्टी में शामिल कर उच्च पदों पर आसीन कर दिया गया।

 जोरा सिंह ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है। उन्होने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव के समय कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री गुटका साहिब को हाथ में लेकर शपथ ली थी कि वह एक माह से समय में राज्य से नशा खत्म कर देंगे लेकिन इसके विपरीत राज्य में नशे में प्रसार हुआ है। उन्होने कहा कि जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए कार्य करेंगे।  जिला के युवाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह विशेष तौर पर काम करेंगे। उन्होने कहा कि पूर्व की अकाली भाजपा सरकार और मौजूदा कांग्रेस सरकार के शासनकाल में शिक्षा की स्थिति बेहद खराव हो चुकी है। निजी स्कलों वाले लोगों को लूट रहे हैं जबकि सरकार द्वारा छात्रो को उनकी छात्रवृति का पैसा नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सांसद चुने जाने पर वह शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विशेष तौर पर कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि वह जालंधर में एम्स स्तर का कॉलेज, सरकारी विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रयास करेंगे।

विकास योजना संबंधी बताते हुए आप प्रत्याशी ने कहा कि वह दिल्ली की तर्ज पर पंजाब मं भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवा कर किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलवाएंगे। उन्होने बताया कि वह जल्दी ही अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं जिसके अनुसार बुढ़ापा पेंशन बढ़ा कर 2500 रूपये की जाएगी। लोगों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। समाजिक सुरक्षा के लिए एक हेल्प नंबर जारी किया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलव्ध करवाई जा सके। गरीब लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलव्धा करवाने के लिए कानूनी सहायता केन्द्र स्थापित किया जाएगा। उन्होने बताया कि शहर में वाहन पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए बस स्टेंड और रेलवे स्टेशनों पर बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। बच्चों के लिए खेल पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा।जोरा सिंह ने कहा कि बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए जालंधर में 15 सीएनजी के पम्प लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

39450cookie-checkजस्टिस जोरा सिंह आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए- जोरा सिंह
error: Content is protected !!