![]()

लुधियाना, 4 अप्रैल (सत पाल सोनी ): युग परिवर्तन एक कदम संस्था और कमल कुटी आश्रम की तरफ से आयोजित श्री हनुमान चालीसा का पाठ ग्यासपुरा स्थित सन शाईन स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास से करवाया गया। धार्मिक आयोजन के दौरान युग परिवर्तन एक कदम की संचालिका परम् पूजनीय श्री योगीमां चिंतन गिरी जी महाराज व अनिल भाई जी और कमल कुटी आश्रम से श्री श्री 1008 स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज (वृंदावन वाले), स्वामी मणिराज जी महाराज (कुरुक्षेत्र वाले) व हनुमान मंदिर जगराओं पुल से पंडित भारद्वाज जी ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के दौरान परम् पूजनीय श्री योगीमां चिंतन गिरी जी महाराज ने बच्चों को धर्म के साथ-साथ वातावरण की रक्षा हेतु भी जागरूक किया। योगीमां ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हमें अपने देश को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा उनकी देख-भाल भी करनी चाहिए।
बच्चों को संबोधित करते हुए श्री श्री 1008 स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्री हनुमान जी के पंचमुखी अवतार का वर्णन करते हुए कहा कि हनुमान जी ने विश्व की रक्षा व राक्षस का अंत करने के लिए पंचमुखी रूप धारण किया था। उन्होनें कहा कि हनुमान जी ही ऐसे देव है जो कि कलयुग में भी अपने भक्तों के साथ रह कर उनकी रक्षा करते हैं। स्वामी जी ने बताया कि जहां पर भी श्री राम नाम का जप होता है वहां श्री हनुमान जी किसी न किसी रूप में जरूर पहुंचते हैं। स्वामी जी ने बच्चों को उपदेश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करता हैं उन पर भगवान हनुमान जी की सदैव कृपा बरसती रहती है तथा कोई भी संकट उनके नजदीक नहीं आता। समारोह के अंत में युग परिवर्तन एक कदम की संचालिका परम् पूजनीय श्री योगीमां चिंतन गिरी जी महाराज, अनिल भाई जी और कमल कुटी आश्रम से श्री श्री 1008 स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज ने स्कूल के चेयरमैन राज कुमार सिंगला, एम.डी विमला सिंगला, रवि सिंगला व स्कूल के प्रिंसीपल एस.पी.ठाकुर को सम्मान चिन्ह भेंट कर उनके द्वारा धार्मिक कार्यक्रम में सहयोग करने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य तरूण ग्रोवर, विनय सेतिया, इम्तियाज, गौरव मेहरा, साहिल जैन, हनी मित्तल, जसप्रीत सिंह, गगन गरचा व अन्य भी मौजूद थे।