गोशा को लुधियाना यूथ अकाली दल के अध्यक्ष पद की जिम्मेंदारी

Loading

लुधियाना 26 जनवरी (सत पाल  सोनी ): अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल व यूथ अकाली दल इंचार्ज बिक्रम सिंह मजीठीया ने यूथ अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा को लुधियाना शहरी जोन-2 का यूथ अकाली दल अध्यक्ष नियुक्त कर किया। अकाली दल नेतृत्व की तरफ से लुधियाना शहरी क्षेत्र को दो जोनों में बांटकर गोशा को विधानसभा सैंट्रल, विधानसभा उतरी व विधानसभा दक्षिणी के यूथ अकाली दल अध्यक्ष के तौर पर मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर यूथ अकाली दल कार्यकर्ताओ व गोशा सर्मथकों ने अकाली दल संरक्षक प्रकाश सिंह बादल,अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल व यूथ अकाली दल इंचार्ज बिक्रम सिंह मजीठीया का धन्यवाद किया। गोशा ने पार्टी नेतृत्व को सौंपी गई जिम्मेंदारी ईमानदारी से निभाने का भरोसा दिलाया।

33840cookie-checkगोशा को लुधियाना यूथ अकाली दल के अध्यक्ष पद की जिम्मेंदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!