सरसवती मॉडर्न स्कूल में पार्षद इंदु राजू थापर ने झंडा फहराया

Loading









लुधियाना 26 जनवरी (सत पाल  सोनी ): गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड 83 स्थित सरसवती मॉडर्न स्कूल में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन स्कूल अध्यक्ष कमला जैन की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें इलाका पार्षद इंदु राजू थापर मुख्य तौर पर उपस्थित हुए । मंच पर बहुत से युवाओं ने अलग अलग नृत्य पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया । इसके बाद पार्षद इंदु राजू थापर , स्कूल अध्यक्ष कमल जैन तथा चिराग थापर ने झंडा फहराकर अपने देश को याद किया तथा बच्चों से वार्तालाप करते हुए अपने संविधान व आजादी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया  फिर इस साल अव्वल रहे बच्चों को इनाम वितरित किये गए । पार्षद थापर ने बताया कि इस स्कूल के बच्चों की काबलियत की वजह से इतना अच्छा परिणाम सामने आया है तथा भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत होने पर वे बच्चों का हर संभव साथ देंगे । इस मौके पर प्रिंसिपल मैडम , मोनिका सहगल , विकास गोयल आदि मौजूद थे।

33750cookie-checkसरसवती मॉडर्न स्कूल में पार्षद इंदु राजू थापर ने झंडा फहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!