बिजली विभाग की घटिया कारगुजारी के चलते ऋषि नगर निवासी तीन दिन से अन्धेरे में रहने को मजबूर ,समस्या का हल न होने से दी घेराव की चेतावनी

Loading

लुधियाना 22 जनवरी (चढ़त पंजाब दीं ) :  पंजाब वासियो को गुमराह करते कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह नशा मुक्त पंजाब, चारो तरफ विकास ही विकास , हर घर में नौकरी , शिक्षको को मोबाईल ,सरपरस्त बिजली, जैसे वादे करते हुए सत्ता को हासिल किया है, उससे जनता के सामने अब उसका असली चेहरा सामने आना शुरू हो गया है ।मिली जानकारी के अनुसार  जिला प्रसाशन के अधिकारियो ने विशेष कर बिजली विभाग के अधिकारी जिस लापरवाही और घटिया कारगुजारी के चलते जनता की समस्याओ को दरकिनार कर रहे है उस से न केवल शहर के मौजूदा विधायक बल्कि सरकार की छवि भी दिन ब दिन धूमल होती जा रही है जिस का ताजा उदहारण ऋषि नगर स्थित एफ ब्लाक में देखने को मिलता है जहां पिछले तीन दिनों से  बिजली की सप्लाई बन्द होने से अनेक घरो में अंधेरा छाये जाने और पानी की सप्लाई बन्द होने से कलोनी वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए कलोनी वासियो ने बतलाया की हम ने 20 जनवरी दोपहर बाद बिजली जाने की अनेक बार फोन पर शिकायत दर्ज करवानी चाही लेकिन विभाग का फोन काम नहीं कर रहा । सम्बन्धित विभाग के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाने के तीन दिन बीत जाने पर भी विभाग की और से बन्द परी बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई जिसके चलते समस्त ऋषि नगर निवासियों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है ।कलोनी वासियो ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए घोषणा की है की अगर विभाग ने कलोनी वासियो की इस समस्या का जल्द हल न निकाला तो हम सभी कलोनी वासी इस की शिकायत उच्चधिकारियों के पास करते हुए सम्बंधित अधिकारियो का घेराव और पुतला फुक प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगे ।

33240cookie-checkबिजली विभाग की घटिया कारगुजारी के चलते ऋषि नगर निवासी तीन दिन से अन्धेरे में रहने को मजबूर ,समस्या का हल न होने से दी घेराव की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!