![]()

लुधियाना 16 जनवरी (सत पाल सोनी ): पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाते हुए आज वार्ड 83 स्थित पार्षद इंदु राजू थापर , सलाम शिक्षा संस्था से रश्मी मेहता द्वारा शुरू करवाया गया । पार्षद थापर ने बताया कि पिछले साल भी कुन्दनपुरी स्कूल का पूरा रंगरोगन उनकी ह्यूमन राइट्स संस्था द्वारा करवाया गया था और आज भी सलाम सेवा शिक्षा संस्था के सहयोग से स्मार्ट क्लास रूम की शुरुवात करवाई गयी है ताकि हमारे सरकारी स्कूल के बच्चे किसी भी मायने में इन सुविधाओं से वंचित ना रह जाएं । बच्चों ने विभिन्न तरह के नृत्य पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया । रश्मी मेहता ने बताया कि उनकी संस्था सदैव ही बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव मदद करने को तैयार रहती है ।प्रिन्सिपल महोदय ने भी इंदु थापर तथा रश्मी मेहता का धन्यवाद किया तथा स्कूल की तरफ से उन्हें समानित किया । इस मौके पर ज़िन्दगी फाउंडेशन से बलराम मेहता , अशोक मरवाहा , आरती ,श्वेता,मोनिका ,पम्मी, महक, रीटा ,वीना सोनी आदि मौजूद थे ।