![]()
लुधियाना 9 जनवरी (सत पाल सोनी ): एशियन क्लब के प्रबंध निर्देशक ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में माँ संतोष जी की आठवीं पुण्यतिथि गूंगे बहरे बच्चों के साथ उनके हंबड़ां रोड स्थित स्कूल में मनाई गयी. । समारोह में मुख्ततिथि के तौर पर पधारे दोनों चीफ ज्युडिशियल मेजिस्ट्रेटस डॉ. गुरप्रीत कौर व सुरेश कुमार गोयल ने शमा रोशन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके अपनी कक्षाओं में अव्व्वल रहने वाले 14 होनहार बच्चों प्रतीक, राहुल, बिट्टो, दिति, अंजलि, शगुन, भावना, मनविंदर सिंह, प्रिंस, आकृतिपाल, कंचन, सिमरजीत सिंह व करणवीर को मैडल, सर्टिफिकेट & स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर सहारा समय से नॉएडा से श्वेता पधारीं । क्लब के सीनियर पैट्रन अशोक धीर ने जहाँ आये हुए मेहमानों का स्वागत किया, वहीं उनकी तरफ से ब्रेड पकौड़े, रिखी राम नन्द लाल के नवीन अग्रवाल की तरफ से मिंट भुजिया, एम् पी शर्मा & सोनिया मौदगिल की तरफ से बिस्किट्स, आकांक्षा – मुस्कान सिंह की तरफ से जूस सभी को सर्व किया गया. ।
माँ संतोष जी के परिवार की तरफ से 11 जरूरतमंद बच्चियों को यूनिफार्म, स्वेटर, जुराबें & जूते भेंट किये गए. । उनके पति अमरजीत सिंह ( अडिशनल डायरेक्टर, लोकल ऑडिट, (रिटाएर्ड)) ने स्कूल के लिए 2100 व बत्रा प्लाजा के सुन्नी बत्रा ने भी 2100 रुपये का अनुदान भेजा. । ममता भारती ने कार्यक्रम का सकुशल सञ्चालन किया। रुबीना नारा ने “तू कितनी अच्छी है… ओ माँ … ” गीत गाया।राम लाल भसीन स्कूल की प्रिंसिपल रमन गुजराल बच्चों के लिए 600 किताबें लायी. ।
इस मौके क्लब द्वारा करवाई मोहम्मद रफ़ी शाम के विजेताओं शालिनी, डॉ. सुखविंदर, अमरजीत सिंह, विजय मित्तर , पूनम मित्तर, वंदना को सर्टिफिकेट भेंट करके सम्मानित किया. । स्कूल की तरफ से प्रमोद दादा ने सभी का आभार व्यक्त किया. । क्लब के वर्ष 2019 के सदस्यों ममता सिंह, लावण्य मित्तल आदि को परिचय पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया. । इस अवसर पर क्लब की एडवाइजर मनीषा कपूर, कशिश मित्तल, प्रिंसिपल जसप्रीत मोहन सिंह , ज्योति मेहता भी शामिल थीं. । कार्यक्रम को सफल बनाने में विजेश्वर, रविंदर सैनी, देव कुमार का विशेष सहयोग रहा. । इस मौके बची भारी मात्रा में रिफ्रेशमेंट को नज़दीकी स्लम एरिया में वितरित किया गया. ।

