![]()

लुधियाना 27 दिसंबर ( राकेश कालिया )—हैबोवाल स्थित चुहड़पुर रोड पर दोआबा डायरी द्वारा स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से गुरु गोबिंद सिंह जी के सहबज़ादों की याद में उनके शहीदी दिवस को समर्पित दूध-बिस्कुट तथा अन्य खाने के सामान का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर अरविन्द वालिया तथा राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि माता गुजरी जी तथा छोटे सहबज़ादे बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फ़तेह सिंह जी को बाबा मोती लाल मेहरा द्वारा दूध पिलाने की सेवा की गई थी. जिस कारण उनकी याद में आज लंगर लगाया गया है। इस अवसर पर चन्ना प्रधान,रमन कुमार,गुरजीत सिंह राणा,अरविन्द वालिया,नरिंदर मकक्ड़ ,सिमरनजीत सिंह,उमेश लूंबा ,प्रदीप शर्मा,नितिन,माँदी,सहित अन्य उपस्थित थे
307200cookie-checkगुरु गोबिंद सिंह जी के सहबज़ादों की याद में उनके शहीदी दिवस को समर्पित दूध-बिस्कुट तथा अन्य खाने के सामान का लंगर लगाया