![]()
लुधियाना 17 दिसंबर (सत पाल सोनी ): एशियन क्लब इंटरनेशनल व वॉयस ऑफ एशियन्स की तरफ से इसके प्रमुख ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह की अध्यक्षता में दसवें राशन वितरण समारोह में 11 महिलाओं को राशन व वस्त्र वितरित किये गए ।.इसका उद्धघाटन करते हुए क्लब के सीनियर पैटर्न अशोक धीर उनके लिए चाय पत्ती लाये, मुस्कान – आकांक्षा – ममता – अमरजीत सिंह जी ने आटा, चावल, टूथ पेस्ट, नहाने – कपडे व बर्तन धोने का साबुन, दलिया, चने की दाल, नमक, लाल मिर्च भेंट की, नांगल से सुलोचना जी काले चने दे गए, जबकि प्रेम व संगीता गुम्बर ने चाय पत्ती, सुजिन्दर ने गुड़ व हरी मूंगी, रमन ओबेरॉय ने आटे की थैली, सुखमिंदर जी ने वस्त्र भेंट किये।. इससे पूर्व आंटी दा ढाबा फेम सुनीता विग ने सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन करवाया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मॉडल गीत कौर, बाला सूद, संजीव सूद व संजीव शर्मा पधारे . कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श मिधुन, वंदना व नैंसी ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
