आमरण अनशनकारी संतो के समर्थन में 2 को होगा सामूहिक उपवास

Loading

लुधियाना 28  नवम्बर (सत पाल  सोनी ): आज नीलकंठ महादेव शिवाला सुभाष नगर लुधियाना में धर्म प्रेमिओ की एक बैठक आमरण अनशनकारी संतो संत गोपाल दास जी एवम यति नरसिंहआनंद जी के समर्थन में हुई ।लुधियाना कावड़ संघ के हरीश शर्मा बॉबी ने बताया की वर्तमान में संत जन कल्याण की भावना से आमरण अनशन कर रहे है।आज संत गोपाल दास जी जो माँ गंगा के नैसर्गिक रूप,पवित्रता और निर्मलता के लिए 160 दिनों से ज्यादा समय से बिना अन्न जल के आमरण अनशन पर है।इसी दौरान महान पर्यावरणविद जी,डी अग्रवाल सानंद जी 112 दिन माँ गंगा के लिए संगर्ष करके अपने प्राण त्याग चुके है।ओर अब संत गोपाल दास जी एम्स में वेंटिलेटर पर है। उनकी स्थिति बहुत खराब है ।संत जी अपने लिए नही हम सब के लिये अनशन कर रहे है ।  सरकार संतो के प्रति संवेदनशील नही है।हम संतो के समर्थन में लुधियाना के सभी कावंड़ संगठन 2 दिसम्बर को सुबह 9 बजे जगराओंपुल पर शहीदों की प्रतिमाओं के नीचे एक दिन का बिना अन्न जल के सामूहिक उपवास रखेंगे ।

बहादुरके रोड असोसिएशन के प्रधान एवम प्रमुख उद्योगपति तरुण जैन बावा ने बताया कि संत यति नरसिंहआनद जी जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये आमरण अनशन पर बैठे है और संत जी की यह सोच राष्ट्र हित मे है जिस प्रकार से जनसंख्या बड़ रही है देश की सभी नदियां नाले बन जायँगे ।बेरोजगारी ओर भुखमरी चरम पर हो जायेगी। पिने को पानी नही होगा रहने को जगह नही होगी तो विकास कहा से होगा इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून इस समय देश की जरूरत है और हम सब कावड़ वालो के साथ इस सामूहिक उपवास में शामिल होंगे जो संत हमारे लिये इतने दिनों से हमारे लिये भूखे है क्या हम एक दिन उनके लिए भूखे नही रह सकते। सभी गंगा प्रेमी ,धर्म प्रेमी ओर देश प्रेमी इस सामूहिक उपवास में शामिल होकर संतो का समर्थन करें ।इस मौके पर राजबीर,नितिन,प्रिंस,दीपक,सन्नी,अशोक,पंकज,सोनू,रोहित शर्मा,रविंदर,सुमित,मिंकू,दीपू,हैप्पी,परवीन,लाली गजराज आदि उपस्थित थे।

29320cookie-checkआमरण अनशनकारी संतो के समर्थन में 2 को होगा सामूहिक उपवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!