![]()

लुधियाना , 29 सतम्बर (सत पाल सोनी ) : आज लुधियाना में नेशनल एनजीओ आशीर्वाद सेवा संस्था रजिस्टर्ड ने पंजाब के मेंबरों की नियुक्तियां की। आशीर्वाद सेवा संस्थान के पंजाब अध्यक्ष एस के वर्मा और पंजाब चीफ पेट्रन अशीष वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया कि आशीर्वाद सेवा संस्थान एक नेशनल संस्थान है जो कि गरीब बच्चों की पढ़ाई व जो लोग इलाज नहीं करवा सकते उनके इलाज का खर्चा ,और नशे को खत्म कर बच्चों को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ावा देने के लिए अपना पूरा सहयोग देगी। उनहोंने बताया कि आशीर्वाद सेवा संस्थान रजिस्टर्ड 2 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन और डांस कम्पीटिशन करने जा रही है जिसमें 3 साल के बच्चे से लेकर 25 साल तक के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस इवेंट के उदेश पूरे देश के भविष्य नशे को छोड़ स्पोर्ट्स में ध्यान दें उनहोंने बताया कि जीतने वाले पारटीसपेंट को इंटरनेशनल गेम में बढ़ावा दिया जायेगा । 2 तारीख को होने वाले इवेंट में पंजाब भर से वी आई पी, पालीटीशन आ रहे हैं। 2 तारीख को होने वाले इवेंट में आशीर्वाद सेवा संस्थान के पंजाब अध्यक्ष एसके वर्मा, पंजाब चीफ पैट्रन अशीष वर्मा, मीडिया प्रभारी पारस दानिया पंजाब के सभी मेंबरस शामिल होंगे।