![]()

लुधियाना , 25 सतम्बर (सत पाल सोनी ) : सराभा नगर मार्किट में एक विशाल ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन पंजाब कॉंग्रेस सचिव मिठ्हु चड्डा की अगुवायी में आयोजीत किया गाया जिसमें पी.ए.यु.के छात्रों ने राजबिन्द्र कल्याण तथा दीप कुमार की देखरेख में एक नुकड नाटक पेश करके सैंकडों युवाओं को जागरूक किया । इस प्रोग्राम में जिला उपप्रधान चिराग राजू थापर ‘ सिफी प्रधान गगन ढांढ‘ हनी तुली ‘ अतुल कुमार हैपी लाली ‘ अमि लाहौरिया ने मुख्य रूप से पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया । मिठ्हु चड्डा ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पंजाब के सभी युवाओं को जागरूक करना है ताकि हमारा ड्रग्स फ्री पंजाब का सपना साकार हो सके । कैप्टन साहिब ने सरकार बनने के बाद नशे की कमर तोड़ दी थी और धीरे धीरे नशा पंजाब से खत्म हो रह है और भविष्य में पूरे लुधियाना में ऐसे नुकड नाटक कर युवाओं को जागरूक किया जायेगा । इस मौके पर प्रिंस राना अमर गोगना जस्कीरत गहोर विकास गोयल सुमित जयसवाल हनी वालिया सन्नी आदि बहुत से सदस्य मौजूद थे ।