![]()

लुधियाना , 17 अगसत (सत पाल सोनी ) एशियन क्लब इंटरनेशनल की टीम ने इसके निर्माता प्रबंध निर्देशक ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक सुखपाल बराड़ से भेंट करके महानगर के ट्रैफिक में मुख्य भूमिका निभाने के लिए उनको गुलाब के एक पौधा भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया । इस दल में क्लब के पैटर्न, बत्रा प्लाजा के सनी बत्रा , एडवाइजर ममता मेहरा (आशा किरण किड्ज़ जोन प्लेवे स्कूल) , मनीषा कपूर (हरबंस विद्या मंदिर) व वरिष्ठ सदस्य मोहिनी सोई विशेष तौर पर शामिल थे। इस मौके टीम ने अर्जुन अवार्डी भारत के वॉलीबाल टीम के कप्तान रह चुके श्री बराड़ से उनके खेल के दिनों के स्वर्णिम लम्हों की दास्तानें सुनीं व शहर के ट्रैफिक को और बेहतर बनाने के लिए चर्चा की।
238300cookie-checkट्रैफिक को सही तरीके से मैनेज करवाने के लिए किया ए डी सी पी सुखपाल बराड़ का आभार व्यक्त