संकल्प ने सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हुए 18 प्रतिभागियो का अभिनंदन कर किया प्रोत्साहित

Loading

 

लुधियाना, 17 जून (सत पाल  सोनी ) : संकल्प ने  सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए अपने प्रतिभागियो का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। स्थानीय सिविल लाइन्ज स्थित कुंदन विद्या मंदिर के आडिटोरियम में रविवार को आयोजित इस  अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यतथि पधारे हिमाचल की शहरी विकास मंत्री आयकर श्रीमती सरवीन चौधरी, अवधूत मंडल आश्रम के स्वामी  रुपेंदर , भैनी साहिब स्तिथ गुरुद्वारा के प्रमुख संत  हरपाल सिंह , राईट टू सर्विस के चीफ कमिश्नर हरदीप सिंह चीमा, आयकर विभाग के एडीशनल कमिश्नर रोहित मेहरा ,  संकल्प दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कन्हैया लाल , संकल्प लुधियाना के अध्यक्ष नरिन्द्र मितल,  महामंत्री कुलदीप जैन सुराणा, देवेन्द्र गुप्ता व अन्य अतिथियों ने पंजाब के परिवार सहित पधारे डेढ़ दर्जन सिविल सेवा परीक्षा में संकल्प के सहयोग व मार्गदर्शन से सफल हुए प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। वर्णनीय है कि इस वर्ष सिविल परीक्षा में सफल होने वाले 990 परीक्षार्थीयों में से 651 परीक्षार्थीयों ने संकल्प से मार्गदर्शन हासिल किया था। वर्ष 2017 में यह गिनती 681 थी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विशेष रूप से अपने अनुभव सब को बताये| सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियो ने अपनी सफलता का श्रेय संकल्प के शिक्षकों की तरफ से दी गई उच्च स्तर की शिक्षा, मार्गदर्शन व संकल्प के पारिवारिक वातावरण को देते हुए कहा कि संकल्प ने बिना किसी व्यवसायिक लाभ के सिविल सेवा परीक्षा में सैंकड़ों परीक्षार्थीयों का मार्गदर्शन करके परीक्षा पास करने में अच्छा मार्गदर्शन उपलब्ध करवा कर सामाजिक दायित्व निभाया है। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सरवीन चौधरी ने कहा कि देश की व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए राजनितिक व प्रशासनिक दो व्यवस्थाएं हैं। राजनितिक व्यवस्था चुनाव लोंकतात्रिक प्रकिया से हर पांच वर्ष बाद वोट के माध्यम से जनता करती है। और प्रशासनिक व्यवस्था को चलाने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा जैसी अनेक सेवाओ के लिए अधिकारियों का चयन सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है। जो कि विभिन्न पदों पर रह कर देश की प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाते है। ऐसे में संकल्प उन्हें सिविल सेवा में ईमानदारी से कार्य करने की भावना पैदा करने के लिए प्रतिभावान परीक्षार्थीयों को सिविल सेवा की परीक्षा उच्च गुणवता की शिक्षा व प्रशिक्षण निशुल्क मार्गदर्शन की व्यवस्था भी करता है। संकल्प लुधियाना के अध्यक्ष नरिन्द्र मितल व महामंत्री कुलदीप जैन सुराणा ने संकल्प लुधियाना की तरफ से सिविल सेवा प्रतिभागियों के लिए वातानुकूलित कक्षाओं की नि:शुल्क व्यवस्था, विशेषज्ञों के साथ संवाद, सिविल सेवा परीक्षा उन्मुखीकरण हेतु कार्यशालाएं, राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभिागियो का सहयोग व मार्गदर्शन, आर्थिक तौर पर पिछड़े प्रतिभागियों को छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध करवाने की जानकारी देते हुए कहा कि संकल्प लुधियाना की तरफ से परीक्षार्थीयों के नियमित मार्गदर्शन के लिए रेगुलर कक्षाएं व आन लाइन कक्षाओं का भी प्रबंध करता है। कार्यक्रम में पधारे शिवप्रसाद मित्तल, विनीत गुप्ता व् श्री अश्वनी कुमार सी.ए. ने आये हुए प्रतिभागियों को सम्मान प्रतीक प्रदान किये. रिटायर्ड डी.जी.पी. डी.आर. भट्टी ने प्रतिभागियों के प्रति आभार ज्ञापन किया|

इस अवसर पर रजत सूद, राकेश जैन, प्रसन्न कोचर, चन्द्रमोहन जैन, सुशील गुप्ता,  पंकज गोयल, हितेंदर नेगी, मनोज गोलछा, ललित भंडारी, मुनीश अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहयोग शिक्षा समिति के राजू चौहान,  पुनीत सूद,  सुनीता गुप्ता, प्रमोद कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

20590cookie-checkसंकल्प ने सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हुए 18 प्रतिभागियो का अभिनंदन कर किया प्रोत्साहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!