बच्चों को धर्म से जोडऩा ही सबसे बड़ी सेवा : गोशा 

Loading

लुधियाना : 10  जून , (सत पाल  सोनी ) : गुरूद्वारा भगत चेत राम जी फील्ड गंज व दशमेश अकैडमी की तरफ से चल रहे 10 दिवसीय आठवां वार्षिक गुरमति समर कैप में भाई जगदीप सिंह राखी जत्था व कथावाचक भाई अनूप सिंह जी की ओर से गुरबाणी कीर्तन व गुरमति विचारों से बच्चों को निहाल करते हुए गुरू शब्द की महत्ता से अवगत करवाया गया , व जपुजी साहिब, चौपई साहिब व सुखमणि साहिब के पाठ संगती रूप में करते हुए बच्चों  को नितनेम से बाणी का सिमरन करने की पुरजोर अपील की। कैप मे विशेषतौर पर पंहुचे गुरदीप सिंह गोशा ने गुरूद्वारा भगत चेत राम जी फील्ड गंज व दशमेश अकैडमी की ओर से बच्चों  को सिख इतिहास ,गुरबाणी,कथा,कीर्तन से जोडऩे की प्रंशसा करते हुए कहा कि आज के बच्चों को सिख इतिहास से अवगत करवाना जाना समय की मांग भी है। जब तक आज की पीढ़ी गुरू साहिबान के जीवन व उनके संघर्ष से अवगत नहीं होगी तब तक सिख कौम का भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता। गोशा ने धर्म प्रचार को को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए सभी धर्म प्रेमियो को धर्म का प्रचार करने की अपील की । दशमेश अकैडमी कीा संचालक गुरजीत कौर ने बताया कि कैंप के माध्यम से  200 के करीब बच्चों को धर्म से जोड़ा जा रहा है ।  जसबीर सिंह दुआ ने बताया कि शाम को 6 से 7 बजे के बीच दस्तार सिखाई जाती है । इस अवसर पर गुरजीत कौर,गुरविन्द्रपाल सिंह पप्पू,दविद्र सिंह काला,जसबीर सिंह दुआ,जगजीत सिंह हैप्पी,गुरदीप सिंह सिंपी,अरविन्द्र कैर,तजिन्द्र कौर,भुपिन्द्र कौर,सुखविन्द्र कौर,हरदीप कौर,मनप्रीत कौर,अमनप्रीत कौर,हरप्रीत कौर,रजनिन्द्र कौर,जसजीत कौर,तजिन्द्र कौर व अन्य भी उपस्थित थे ।

20140cookie-checkबच्चों को धर्म से जोडऩा ही सबसे बड़ी सेवा : गोशा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!