![]()
चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी
लुधियाना, 24 नवंबर – आम आदमी पार्टी व पंजाब सरकार सनातन सेवा समिति के डटकर साथ है तथा समाज की लंबित मांगों को पहल के आधार पर हल करेंगे उपरोक्त बाते विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने स्थानीय सर्किट हाउस में संगठन के विस्तार हेतु राष्ट्रीय प्रमुख विजय शर्मा की अध्यक्षता में मालवा जोन 1 के संगठन महासचिव वरुण मेहता द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।
इस कार्यक्रम में विधायक अशोक पराशर पप्पी ,मालवा सेंट्रल जोन महिला विग की इंचार्ज व राज्य महिला आयोग की सदस्य अजिंद्र कौर, ब्राह्मण वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन पंकज शारदा तथा जिला महिला इंचार्ज मनीषा कपूर पार्षद बिट्टू भनोट व नीरज आहूजा बूटा तथा महिला विंग की आत्म नगर कॉर्डिनेटर सुखप्रीत कौर, सेंट्रल की अल्का मल्होत्रा व अन्य प्रमुख तौर पर उपस्थित थे ।
युवा शक्ति को सनातनी संस्कृति से जोड़ना हमारा लक्ष्य : विजय शर्मा
इस अवसर पर संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय प्रमुख विजय शर्मा ने कहा कि पंजाब में सनातन समाज के हक में आवाज बुलंद करते हुए तथा हमारे प्रमुख एतिहासिक धार्मिक स्थानों के सौंदर्यकरण के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा लाए जा रहे बेअदबी कानून के सनातन धर्म के सभी ग्रंथों व काव्यों को भी शामिल करने के लिए अपना पक्ष रखा है पंजाब की 42 % सनातनी समाज के लिए भागीदारी पर अपना पक्ष रख रहे है इस क्रम में समिति को प्रदेश भर में ब्लॉक व वार्ड स्तर के साथ विधानसभा हल्का कोऑर्डिनेटर तथा जिला इकाइयां गठित की जा रही है तथा उनके संचालन के लिए माझा मालवा दोआबा जोन की नियुक्तियां करते हुए मजबूत किया गया है

इस मौके परविंदर बहल को दोआबा जोन का इंचार्ज , जोगिंद्र शर्मा को मालवा जोन इंचार्ज, माझा जोन का प्रणव धवन को इंचार्ज तथा वरुण मेहता को मालवा जोन 1 का संगठन महासचिव तथा अभिनंदन को माझा जोन का संगठन महासचिव व लुधियाना जिला इंचार्ज निखिल शर्मा, जालंधर जिला इंचार्ज यश चड्ढा, फरीदकोट जिला इंचार्ज सुखदेव शर्मा ,मोगा जिला इंचार्ज विकास कपूर , पठानकोट जिला इंचार्ज संजीव कपूर को नियुक्त किया गया
वरुण मेहता बने मालवा जोन 1 के संगठन महासचिव
वरुण मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रमुख विजय शर्मा के दिशा निर्देश पर सभी मंदिरों व धार्मिक संगठनों सामाजिक संगठनों को साथ जोड़कर सनातनी संस्कृति से अवगत करवाते हुए साप्ताहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा हमारा लक्ष्य युवा समाज को नशे की दलदल से निकालकर आत्म निर्भर बनाते हुए समाज व देश हित कार्यों के लिए प्रेरित करना है ।
इस अवसर पर समिति के आत्म नगर कॉर्डिनेटर भारत शर्मा नौनी ,पश्चिमी कॉर्डिनेटर कर्ण कंडा, उत्तरी अश्वनी कन्नौजिया, सेंट्रल साहिल पाठक, दक्षिणी अनिल कुमार, ब्लॉक प्रधान अनुराग कन्नौजिया, सूरज ठाकुर , रुद्र मेहता, कृष्वि जलोटा, कृष्णा मारवाह व अन्य प्रमुख सनातनी उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पंडित कर्ण शास्त्री ने सनातनी मंत्रों का उच्चारण करते हुए दीप प्रज्वलित करवाई ।
Editor: Sat Pal Soni. Kindly Like,Share and Subscribe our youtube channel CPD NEWS. Contact for News and advertisement at Mobile No. 98034-50601
1702500cookie-checkसनातन सेवा समिति में पंजाब के जोन का विस्तार करते हुए की नियुक्तियां