चढ़त पंजाब दी
सुनील जैन
जयपुर, -पाराशर चिल्ड्रन पैराडाईज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पार्क व्यू कॉलोनी एनबीसी स्टाफ क्वार्टर के पीछे जयपुर में जन्माष्टमी पर फैंसी प्रतियोगिता आयोजित की गई । विद्यालय निदेशक रामलाल पाराशर ने बताया कि नर्सरी से UKG कक्षा के बच्चों ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं विद्यालय मे बच्चो ने बांसुरी बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया।
विद्यालय निदेशक रामलाल पाराशर राधा एवं कृष्ण को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए आदर्श है बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर अनुसरण करना चाहिए।
प्रधानाचार्य सुघर सिंह ने कहा की 15 अगस्त के समारोह में भाग लिए हुए बच्चो व तीज त्योहार पर मेहंदी प्रतियोगिता तथा रक्षाबंधन पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता की गई थी तथा स्वतंत्रता दिवस पर भाग लेने वाले एवम जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया । इस मौके पर नवीन वर्मा तथा सभी विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
1604100cookie-checkश्री कृष्ण जन्माष्टमी पर फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता