चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी
लुधियाना – परमात्मा आगे की गई अरदास ओर बजुर्गो के बताये मार्ग पर समाज के जरूरत मन्द परिवारों को राहत देते उनकी दवाई, पढ़ाई के लिये की गई सेवा से उनके चेहरे पर जो खुशी देख कर भगवान के आशीर्वाद का जो अहसास होता है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता । अरोड़वंश चेरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा 28 अगस्त को लगाये गये फ्री मेडिकल केम्प में शंकरा आई हॉस्पिटल द्व्रारा आँखों के किये गये फ्री ऑपरेशन की सभी धार्मिक, समाजिक, ओर ब्यापारिक प्रतिनिधियों की ओर से भारी सराहना की जा रही है ।
इस अवसर पर अरोड़वंश परिवार के अध्यक्ष रामा परुथी ने बतलाया कि अरोड़वंश चेरिटेबल हॉस्पिटल में लगाये गये 6वे फ्री मेडिकल केम्प दांतो का चेकअप,फिजियो थरेपी, एक्यूप्रेशर, ब्लडप्रेशर, शुगर, चेकअप के साथ शंकरा आई हॉस्पिटल द्व्रारा आँखों के फ्री ऑपरेशन भी किये गये, जिसके चलते सैंकड़ों लोग इस फ्री मेडिकल केम्प का लाभ उठा रहे है । अरोड़वंश परिवार की ओर से बच्चो की शिक्षा के लिये कम्यूटर क्लासे भी लगाई जा रही है ।
अरोड़वंश परिवार के महासचिव गुरचरण मोंगा, कोषाध्यक्ष अनिल भारती ने बतलाया कि अरोड़वंश चेरिटेबल हॉस्पिटल में महीने के हर आखरी सोमवार को लगाये गये फ्री मेडिकल केम्प में लुधियाना के विभ्भिन विभ्भिन भागो से पहुंचे रोगियों के लिये इलाज के अतिरिक्त खाने की ब्यवस्था की जाती है । परिवार के अनिल गोगना ने बतलाया की अगर कही से भी कोई मरीज अगर आँखों के चित्ते मोतिये का शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री में आपरेशन करवाना चाहता है तो वह अरोड़वंश चेरिटेबल होस्पिटल के कार्यालय में अपना नाम फोन नम्बर ओर आधार कार्ड की कापी सुबह 10 बजे से 2 बजे के दौरान जमा करवा सकता है।
इस अवसर पर अरोड़वंश चेरिटेबल होस्पिटल से डा. दिनेश पाण्डे, डा. राजेश अरोड़ा, डा. मन्नत शंकरा आई हॉस्पिटल से डा. हरकंवल जीत सिंह, डा. मिनी अरोड़ा ,ने फ्री मेडिकल केम्प में अपनी सेवायें दी। इस अवसर पर व तरसेम अरोड़ा,आशीष भारती, अखिल भारती,भूषण सहगल, सीमा शर्मा ,अंजू कालड़ा , मिनी सिंह, अमित मल्होत्रा, ज्योति मल्होत्रा, जिया, मुस्कान, कनिका,मान्या भी उपस्थित थी।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal http://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
1597600cookie-checkअरोड़वंश चेरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा लगाये गये फ्री मेडिकल केम्प व शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से हुये ऑपरेशन की सभी ओर से की जा रही है सराहना, हमे दोबारा मिली आंखो की रौशनी