![]()

कैप्टन के नेतृत्व में प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर
लुधियाना 11 मार्च ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : श्री हिन्दू तख्त द्वारा पंजाब की खुशहाली व प्रदेश में विकास को गति देने में लगे कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तंदरुस्ती व उन्हें बल देने के लिए भोलेनाथ से प्राथना करते हुए हवन यज्ञ हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता की अद्यक्षता में सिविल लाइन्स शिव मंदिर में करवाया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री गुरप्रीत गोगी व पार्षद राजू थापर उपकार नगर दशहरा कमेटी के प्रधान चन्नी गिल शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख प. विद्या सागर पप्पू सहित तख्त के जिला प्रमुख प्रचारक शुभम वर्मा अन्य प्रचारक शम्मी कपूर , विजय मेहरा , राजू डेनियल , नितिन शर्मा ,रोबिन दास , धरमिंदर कुमार , पीयूष राणा , सहित अन्य भी शामिल हुए ।
तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने कहा कि सनातनी सस्कृति में यह मानना है कि जिंदगी में किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त करने हेतु व विकट स्थितियों का सामना करने के लिए हवन यज्ञ करवाने की मान्यता है इसलिए श्री हिन्दू तख्त ने पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह की लंबी उम्र के लिए हवन यज्ञ करवाया इस अवसर पर कैप्टन के विरोधियों को सद्बुद्धि के लिए भी आहुतियां डाली गई । उन्होंने कहा कि आज से एक वर्ष पहले पहले पंजाब की जनता ने कैप्टन को उनके जन्मदिन पर सत्ता की चाबी सौपकर तोहफा दिया था मुख्यमंत्री पद संभालने के एक वर्ष बाद कैप्टन अमरेंद्र ने हज़ारो युवाओ को रोजगार मुहैया करवाकर उनके सक्षम बनाया है।