![]()

पंजाब स्कूटर पाटर्स ट्रेडर्ज एसोसिएशन वे करवाया 20-20 क्रिकेट टूर्नामैंट
लुधियाना, 25 फरवरी ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : पंजाब स्कूटर पाटर्स ट्रेडर्ज एसोसिएशन की तरफ से दुगरी स्थित एम.जी.एम पब्लिक स्कूल में 20-20 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट में ए.बी.सी.डी चार टीमों ने भाग लिया। यूथ अकाली दल अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा व एसोसिएशन के चेयरमैन मोहन सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी भेंट कर बधाई दी। गुरदीप सिंह गोशा ने एसोसिएशन की तरफ से खेलों का बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि सामूहिक तौर पर आयोजित खेलों से युवा वर्ग में द्वेष भावना को खत्म कर आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होने विजेता व उपविजेता टीमों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल पुरी, महासचिव जसविन्द्र सिंह व हरमिन्द्र सिंह बवेजा ने बैस्ट बालर व बैस्ट गेंदबाज का खिताब जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामान की वहीं दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल करने वाली टीमों के खेल प्रर्दशन की प्रंशसा कर हौंसला बढ़ाया।