![]()

लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु तख्त के कार्यकर्ता घर घर जायेगे : वरुण मेहता , आरडी पूरी
लुधियाना 18 फरवरी , ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने व शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का मेयर बनाने के लिए श्री हिन्दू तख्त द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री गुरप्रीत गोगी के साथ संयुक्त तौर पत्रकार सम्मेलन में श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता प्रदेश चैयरमेन आर डी पूरी उप चैयरमेन एस डी पूरी जिला प्रमुख प्रचारक शिवम वर्मा ने ऐलान किया।
वरुण मेहता व आर डी पूरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में शहर में विकास कार्य ठप्प पड़े व पानी व सीवरेज की दिक्कतों से आम जनता जूझ रही है कूड़े की लिफ्टिंग व सफाई सेवको के मुद्दे सहित कई अहम कार्य रुके हुए है पूर्व की अकाली भाजपा सरकार की तर्ज पर ही सरकार के दोनों टर्म दौरान रहे दोनों मेयर भी सिर्फ खुद के नीव पत्थर लगाने तक सीमित रहे और जनता के हित के लिए कभी गम्भीर नही रहे । श्री हिन्दू तख्त ने हमेशा ही प्रदेश व देश के विकास के लिए आवाज़ बुलंद की है , देश विरोधी अलगवादी ताकतों के खिलाफ भी हम डट कर कार्य कर रहे है व जनता के हित मे भी हमने हमेशा संघर्ष किया है ।प्रदेश के सर्वपक्षीय विकास व लुधियाना को मिले स्मार्ट सिटी के टाइटल को वास्तविकता देने के लिए योग्य मेयर के नेतृत्व में कुशल टीम होना बेहद जरूरी है जोकि मुख्यमंत्री के साथ मिलकर शहर के विकास के ठोस प्रोजेक्ट ला सके उसके लिए कांग्रेस पार्टी के उमीदवारों को जिताने के लिए श्री हिन्दू तख्त 95 वार्डो में डट कर दिन रात कार्य करेंगे व शहर के विकास के लिए जनता को जागरूक करेंगे ।
जिला कांग्रेस प्रधान श्री गुरप्रीत गोगी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए जनता ने विधानसभा चुनावों में जैसे वोट दिया उसी तरह शहर में विकास की रुकी गाड़ी को गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी का मेयर बनाना जरूरी है श्री हिन्दू तख्त द्वारा चुनाव प्रचार में सहयोग करने व पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान करने से हमारी ताकत बढ़ेगी व जीत सुनिश्ति है । इस अवसर पर कांग्रेस विग के जिला चैयरमेन चेतन धालीवाल , प्रचारक बबल कुमार , मनमोहन कुमार , इंद्रजीत पासी , राजू डेनियल , विजय वर्मा व अन्य तख्त के प्रचारक उपस्थित थे।