November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(सत पाल सोनी ) – सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को प्रोत्साहित करने व पर्यावरण के साथ जोड़ने के उद्देश्य से एशियन क्लब और वॉयस ऑफ एशियन्स की टीम ने आज सराभा नगर स्थित सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया,इसके मुख्य अतिथि थे स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार।कार्यक्रम का संयोजन एशियन जसप्रीत मोहन सिंह खुराना (रिटायर्ड प्रिंसिपल) ने किया, जबकि निर्देशन करते हुए एशियन्स के प्रमुख व ज्योतिष सम्राट सुखमिन्दर सिंह ने जहां पौधे लगाने की महत्ता बताई, वही अपने द्वारा उगाए हुए फलदार पौधे भी बच्चों व अध्यापकों को वितरित किए।
मंच को बेहद खूबसूरती के साथ संचालित किया स्कूल की सीनियर अध्यापिका श्रीमती संध्या सोनी ने, जबकि स्कूल की अन्य अध्यापिकाओं मनजीत कौर, अंजू बाला, जसपिंदर कौर, हरविंदर कौर, पूनम रानी का योगदान सराहनीय रहा्। क्लब के सीनियर पैट्रन एशियन अशोक धीर ने जहां एशियंस की टीम का इतिहास बताया, वही सभी को एक प्रेरणादायक गीत “चल अकेला ….” भी सुनाया। अन्य अतिथियों के तौर पर एशियन ललिता लांबा, श्रीमती बरखा छाबड़ा, विमल छाबड़ा,रमेश हांडा, वरिंदर मित्तल, डी पी सिंह, श्रीमती बलविंदर कौर, श्रीमती हरलीन कौर, कर्णजीत सिंह ने होनहार बच्चों के गलों में फूल मालाएं पहनाकर उन्हें ट्रॉफी व पौधा भेंट करके सम्मानित किया।
अपनी अपनी क्लास के शाइनिंग स्टार रहे केतकी, आशु, रौली, अंश, डोली, अरमान, अर्चना, सुमित, ममता व दीपक।हर सम्मानित होने वाले बच्चे की बारी पर स्कूल तालियों की आवाज़ के साथ गूंजता रहा। एशियन्स के प्रमुख व ज्योतिष सम्राट सुखमिन्दर सिंह ने कहा कि टीम के द्वारा यह प्रयास जारी रहेगा व जो भी लोग इस सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यावरण कार्यों में शामिल होना चाहते हैं, वह एशियंस की टीम में आ सकते है।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
118250cookie-checkपूरा सरकारी स्कूल तालियों की आवाज़ के साथ गूंज उठा जब स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं को हार पहनाकर ट्रॉफी व पौधा भेंट करके सम्मानित किया
error: Content is protected !!