![]()

लुधियाना, 27 अप्रैल ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : आज लोगों के लिए लॉ एंड आर्डर के तहत कोई सुरक्षा दिखाई नहीं दे रही है क्योकि कुछ दिनों पहले नगर निगम लुधियाना के बिल्डिंग ब्रांच की महिला इंस्पेक्टर को सरेआम एक कॉलोनाइजर ने बेइज्जत किया और अभी तक उस पर पुलिस व प्रशासन का हाथ तक नहीं पहुंचा है। बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर का अधिकार देने के लिए वचनबद्ध है। लेकिन उन्हें सरेआम बेइज्जत होने से रोकने के लिए सरकार के पास लगता है अभी तक कोई ठोस कानून नहीं है। तब तो कुछ रोज पहले इल्लीगल कॉलोनी पर करवाई करने के लिए जब नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी वहां पहुंचे तो कॉलोनी के मालिक ने सरेआम इंस्पेक्टर कशिश गर्ग की बेइज्जती की और मौके से फरार हो गया।
अनीता शर्मा ने कहा कि अभी तक कॉलोनाइजर की गिरफ्तारी न होना यही साबित करता है कि राजनैतिक पार्टियों तक पहुँच रखने वाला कोई भी व्यक्ति जब चाहे किसी की इज्जत पर हाथ डाल ले और बाद में उसे न्याय दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहे और कोई करवाई न करे। यह बहुत ही शर्मनाक वाक्य है। जिससे आम आदमी के मन में भी आज यह विचार उभरने लगे है कि यदि पुलिस व सरकार अपने अफसरों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो भला आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है।