चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 22 मई ( सत पाल सोनी) – भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंघल ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि एक तरफ जब विश्व कई विपत्तियों से घिरा हुआ है,ऐसे समय में देश के सभी नागरिकों,विशेषकर गरीबों के हित में लिया केंद्र की भाजपा सरकार का इससे बड़ा निर्णय क्या होगा जब केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी माताओं-बहनों को गैस सिलिंडरों पर ₹200 की सब्सिडी तथा पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाकर क्रमशः ₹9.5 और ₹7 प्रति लीटर की कमी की। इस प्रशस्त करने के लिए मैं केंद्र की भाजपा सरकार का आभार प्रकट करता हूँ।
भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंघल ने कहा कि पेट्रोल और गैस के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा शासित सरकारों से अनुरोध है कि इस बार अपने प्रदेश की जनता को ईंधन के दाम घटाकर केंद्र सरकार के इस कदम का लाभ ज़रूर पहुंचाएं। नवंबर 2021 में गैर भाजपा सरकारों ने जनता को इस लाभ से वंचित रखा था। इन निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करता हूँ।पुष्पेंद्र सिंघल ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार बड़े बड़े वादें करने वाली बड़ी बड़ी गारंटीया देने वाली सरकार क्या पेट्रोल और डीजल में वैट कम करके पंजाब की जनता को राहत देगीं।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
1190700cookie-checkकेंद्र की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी माताओं-बहनों को गैस सिलिंडरों पर ₹200 की सब्सिडी तथा पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाकर क्रमशः ₹9.5 और ₹7 प्रति लीटर की कमी करके देश की जनता को राहत दी:पुष्पेंद्र सिंघल