चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 7 मार्च (सत पाल सोनी ) : माता वैष्णो देवी मंदिर आतम नगर की ओर से होली उत्सव के उपलक्ष्य में श्री अमृतवाणी का पाठ और भजन संध्या का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । इस मौके पर भजन गायिका रितु जोहर और टी सीरीज भजन गायक भाविक जग्गी और कुमार संजीव ने ठाकुर जी के भजनों का गुणगान किया।वहीं श्रद्धालुओं ने पुष्प होली के साथ राधा रानी संग होली उत्सव मनाया।
इससे पूर्व सर्वप्रथम माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान सुभाष गर्ग , अशोक सिंगला , अमरजीत गांधी , अशोक मदान , सुरेश गर्ग , योगेंद्र कटारिया , कुलदीप सिंगला , नरेश बांसल , विजय बांसल , राज खन्ना , दीपक गर्ग , राजू सेतिया , नरेंद्र सेतिया , राजीव गुप्ता , रघुवीर गुप्ता , पीके गुप्ता , संदीप जिंदल , सतपाल मित्तल , समीर कुमार आदि ने पूजन कराया।
इस समारोह में ज्योति प्रचंड की रस्म कृपा धाम की मोना दीदी और भाविक जग्गी ने प्रचंड की।इस अवसर पर धर्मगुरु पंडित अजय वशिष्ट ने पहुंचकर भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू भावाधस से विजय दानव , साईं रसोई की प्रमुख चिंकी गांधी , रिपु गिल , शिव वेलफेयर सोसाइटी के बिट्टू गुंबर , समाज सेविका बिंदिया मदान , सोनिया , के के सूरी , हितेश जग्गी , रिचा जग्गी , अजय सचदेवा , राशि अगरवाल , प्रवीण बांसल , मनीषा कपूर , लीना टपारिया , जसलीन कौर , सोनिया कक्कड़ , हनी बेदी , विनोद बठला , रजनीश टंडन , दीपक चावला , हर्षित ओबरॉय , पूजा ओबरॉय , हरकेश मित्तल , नीरू मित्तल , राकेश बजाज , श्यामलाल कपूर , पवन शर्मा , दिनेश जैन चौधरी , राजेश राय , अश्वनी पाठक , आदि उपस्थित हुए ! इस मौके मंदिर सभा द्वारा आए हुए सभी मुख्य मेहमानों का सम्मान भी किया गया !
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com
1425900cookie-checkमाता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर की ओर से किया गया होली उत्सव का आयोजन