लुधियाना , 26 मार्च ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : एक विशेष भेंट के दौरान एशियन क्लब इंटरनेशनल के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने इसके एम् डी सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में महानगर की अन्य प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस कमिश्नर आर एन ढोके से मुलाकात करके उनको फूल भेंट किये व महानगर के लोगों को सुरक्षा व केयर प्रदान करने के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया । इस मौके लुधियाना सिटीजन कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा, अयूर हर्बल के अशोक धीर, चार्टर्ड अकाउंटेंट महेश बंसल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के डॉ एस बी पांधी, बत्रा प्लाजा के पवन बत्रा, सन्नी, टी फाइव & जे जे लाउन्ज के डॉ जोग जतिन खुराना , एशियन क्लब के रविंदर सिंह व एक्ट्रेस प्रिया लखनपाल, नवल कुमार व अनिल दत्ता विशेष तौर पर शामिल थे।