आर. एस. माडल सी. सै. स्कूल शास्त्री नगर में सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर एवं एन.एस. एस शिविर

Loading

लुधियाना, 6 जून (सिंगला): आर. एस. माडल सी. सै. स्कूल शास्त्री नगर, लुधियाना में 2 जून से 8 जून, 2019 तक लडकों का सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर एवं एन.एस. एस शिविर लगाया जा रहा है । इस शिविर के चैथे दिन प्रौजैक्ट वर्क के दौरान वलंटीअरज को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन ले जाया गया । छात्र सिख धर्म की मर्यादा अनुसार सिर ढककर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए । उन्होनें वाहेगुरु से समस्त संसार के कल्याण व उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की । विद्यार्थियों ने पंक्तिबद्ध बैठकर प्रसाद ग्रहण किया तथा गुरुघर में सेवा की ।

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को वलंटीअरज के लिए चित्रकला व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया जो कि बैंक आफ बडौदा की ओर से आयोजित करवाई गई । प्रतियोगिता का थीम वायु प्रदूषण था । लगभग शिविर के 75 वलंटीअरज ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नौंवी कक्षा के साहिल द्वितीय पुरस्कार 11वीं कक्षा के आदित्य ने तृतीय पुरस्कार 12वीं कक्षा के गगनदीप ने प्राप्त किया । बैंक के ए.जी.एम श्री विकास कुमार सिन्हा जी, सहायक मैनेजर श्री शिवकन मिश्रा जी , श्री संदीप सिंह ग्रेवाल, श्री मोहित जी ने बच्चों को पुरस्कृत किया । शाम के लैक्चर सैशन में श्री नवनीत ठाकुर जी रसायन विज्ञान के अध्यापक ने बच्चों को पर्यावरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी जिसका बच्चों ने भरपूर लाभ उठाया । संक्षेप में आज का दिन बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा ।

41200cookie-checkआर. एस. माडल सी. सै. स्कूल शास्त्री नगर में सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर एवं एन.एस. एस शिविर
error: Content is protected !!