चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,4 अक्टूबर,( रिंकू सिधड़)- लुधियाना की सब्जी मंडी में अखिल भारतीय अंसगठित कामगार कांग्रेस के वाईस चेयरमैन पंजाब डॉ प्रदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में मोदी और योगी का पुतला फूंका गया और कहा मोदी योगी अस्तिफा दो ।केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के पुत्र पर 302 की धारा लगा कर ग्रिफ्तार करे।उनके साथ आशु राणा सीनियर कांग्रेस नेता ,रिंकू सिधड़ जिला जर्नल सेक्टरी व मुकेश सहगल जिला कॉर्डिनेटर मजूद थे। डॉ प्रदीप अग्रवाल ने कहा जो कल यूपी के लखीमपुर में घटना हुई है अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, हर रोज देश के अन्नदाता को शहीद किया जा रहा है। हम इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़े है लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने और कहने का पूरा अधिकार है। इस समय संदीप संधू,सूर्य कुमार,लख्मी चंद,पंकज वर्मा,सोनू कुमार,अवतार सिंह काका,रंजीत कुमार ,फ़तह मोहमद ,रामु ,अजीत सहोता, अशोक वैली,संजू मल्होत्रा, सुभाष गोसाई, बलविन्दर पासवान साथ थे और सभी ने मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे लगाये।
851700cookie-checkअखिल भारतीय अंसगठित कामगार कांग्रेस के वाईस चेयरमैन पंजाब डॉ प्रदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में मोदी और योगी का पुतला फूंका